<no title>

सहारनपुर । थाना कुतुब शेर क्षेत्र के सहारनपुर अंबाला हाईवे पर पिलखनी की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार बाइक सवार व्यक्ति का संतुलन बिगड़ने के कारण उसकी बाइक U P 11 BM 7731 पी एन टी सेंटर के निकट पेड़ से जोरदार टकराई जिस्से बाइक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा वहीं मौके पर लोगों की जमा भीड़ ने पीड़ित युवक को उठाकर जिला अस्पताल भिजवाया।